लक्जरी सेडान बनाने के मामले में मशहूर कंपनी होंडा सिएल कार्स इंडिया (एचएससीआई) अगले साल गर्मियों में आने वाली अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी कार जैज से भी कम कीमत वाली छोटी कार बनाने का फैसला किया है।
यह कार भी भारत में उतारी जाएगी।कंपनी की यह छोटी कार तीन से चार साल में बाजारों में दिखाई दे जाएगी। कंपनी के उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सेन का कहना है ‘फिलहाल इस कार पर शुरुआती काम ही चल रहा है। अभी इसमें काफी समय लग जाएगी।’
कंपनी की प्रवक्ता ने जानकारी दी, ‘होंडा के काफिले से दूसरी छोटी कार अभी अनुसंधान और विकास चरण में है और इसे खासतौर पर एशियाई बाजारों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है।’ होंडा की दोनों छोटी कारें प्रीमियम श्रेणी की हैचबैक होंगी जो बी और बी+ सेगमेंट में आएंगी। जैज की इंजन क्षमता 1200 सीसी होगी।
इसी दौरान एचएससीआई ने बाजार में मांग देखते हुए जैज को उतारने की तारीख कुछ पहले कर दी है। अब यह कार 2009 की पहली छमाही में ही उतार दी जाएगी। कंपनी राजस्थान के अलवर में संयंत्र तैयार कर रही है।
उसे उम्मीद है कि 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाला यह संयंत्र 2009 के अंत में उत्पादन शुरू कर देगा। के राजस्थान के अलवर में बनाए जा रहे 1,000 करोड़ रुपये वाला संयंत्र उम्मीद है कि 2009 के अंत तक उत्पादन कार्य शुरू कर दे।
जैज को कंपनी के ग्रेटर नोएडा संयंत्र में ही बनाया जाएगा और हो सकता है कि इसे राजस्थान भेज दिया जाए। कपंनी ने अपने नोएडा संयंत्र की क्षमता को 60,000 कारों से बढ़ा कर 1 लाख कारें सालाना कर दिया है।सेन का कहना है, ‘अलवर संयंत्र का पहला चरण पूरा हो चुका है और वहां बॉडी पैनलों का उत्पादन शुरू हो चुका है और 2009 के अंत तक यहां 60,000 कारों का सालाना उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।’
कंपनी के राजस्थान वाले संयंत्र की सालाना क्षमता को बाद में बढ़ाकर सालाना 2 लाख कारें किया जा सकता है। कंपनी की दूसरी सस्ती कार भी इसी संयंत्र में बनाई जाएगी।सेन ने यह भी माना कि बढ़ती विनिमय दर का होंडा कारों पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि कंपनी बड़ी मात्रा में कल-पुर्जे निर्यात करती है।
डॉलर के साथ-साथ येन की कीमत बढ़ने से कंपनी कार के लिए स्थानीय कल-पुर्जों पर ध्यान दे सकती है।उनका कनहा है कि नई होंडा सिटी में 74 प्रतिशत स्थानीय कल-पुजे हैं और जैज में भी इनका प्रतिशत इतना ही रहेगा।
कंपनी की सूत्र का कहना है कि कंपनी त्योहारों के सीजन में बाजार में नए उत्पादों के साथ बिक्री को लेकर सकारात्मक है। कंपनी की सालाना बिक्री का लगभग 31 फीसद हिस्सा अक्टूबर से दिसंबर के बीच में ही मिलता है।