सेडान कार बनाने के लिए मशहूर कंपनी होंडा सिएल कार्स इंडिया भी कॉम्पैक्ट कारों के बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है।
कंपनी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और वह प्रीमियम श्रेणी की हैचबैक कार के साथ इस बाजार में आगाज करना चाहती है। होंडा सिएल कार्स के (उपाध्यक्ष मार्केटिंग) जनेश्वर सेन ने बताया कि कंपनी कॉम्पैक्ट कारों के बाजार में काफी समय से उतरना चाहती थी। अपनी योजना को अब वह अमली जामा पहना रही है।
उन्होंने बताया कि नई कार अगले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भारतीय सड़कों पर उतार दी जाएगी। उन्होंने इसे छोटी कार मानने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी कार का आकार हुंडई, टाटा मोटर्स या मारुति की मौजूदा छोटी कारों से कुछ बड़ा होगा और कीमत भी उसी के मुताबिक होगी।
उन्होंने कहा, ‘हमारी कारों में आयातित पुर्जे होते हैं। इसी वजह से हम कीमत बहुत कम नहीं कर सकते। आप मान सकते हैं कि यह कार मारुति स्विफ्ट से कुछ ज्यादा कीमत की होगी और प्रदर्शन में उससे कुछ बेहतर होगी।’
सेन ने इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कीमत के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है, सब कुछ उस समय के बाजार पर निर्भर करेगा, जब कार सड़क पर आएगी।
होंडा सिएल ने राजस्थान के भिवाड़ी में 658 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जिस पर नया संयंत्र लगाया जा रहा है। कंपनी का एक संयंत्र ग्रेटर नोएडा में पहले से ही है। सेन ने बताया कि नए संयंत्र के पहले चरण का काम अगले महीने पूरा हो जाएगा और इसमें कुछ कल पुर्जों का उत्पादन शुरू भी कर दिया जाएगा। दूसरा चरण 2010 तक पूरा हो सकेगा।
होंडा को इस वर्ष बिक्री में तकरीबन 3 से 4 फीसद इजाफे की उम्मीद है। पिछले साल उसने भारतीय बाजार में 62,800 कारें बेची थीं। इस साल कार बाजार कुल मिलाकर मंदा ही रहा है, लेकिन त्योहार का सीजन आने से कंपनी को बिक्री की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।