देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) कंपनी डिश टीवी की बाजार भागीदारी घट कर 50 फीसदी से नीचे आ गई है।
2003 में अपनी स्थापना के बाद से यह पहला मौका है जब कंपनी की बाजार भागीदारी में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इसने अपना सकल ग्राहक आधार 45 लाख दर्ज किया है जो 30 सितंबर के ग्राहक आधार 39.4 लाख से काफी ज्यादा है।
इस उद्योग के जानकारों के मुताबिक डीटीएच बाजार में पांच कंपनियां मौजूद हैं और कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 95 लाख है जिसमें डिश टीवी की बाजार भागीदारी लगभग 48 फीसदी है। बड़ी भागीदारी वाली अन्य डीटीएच कंपनियों में टाटा स्काई (लगभग 30 लाख), सन डायरेक्ट (15 लाख से अधिक) और रिलायंस बिग टीवी (लगभग 72 लाख) प्रमुख रूप से शुमार हैं।
हालांकि डिश टीवी के एक बयान के मुताबिक उद्योग के लिए कुल ग्राहक आधार लगभग 80 लाख है और इसमें डिश टीवी की बाजार भागीदारी 53 फीसदी है जिसमें 30 सितंबर के बाद से 1 फीसदी की गिरावट आई है।
डिश टीवी का कहना है कि उसने पिछले 45 दिनों में लगभग 600,000 ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े जो 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के लिए इसके कुल ग्राहक आधार में 15 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी ने यह उपलब्धि डीटीएच कनेक्शन की कीमतों में कमी लाकर और आकर्षक सदस्यता योजनाएं लागू कर हासिल की है।
डिश टीवी के प्रबंध निदेशक जवाहर गोयल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बाजार भागीदारी निश्चित रूप से घटेगी, क्योंकि इस सेगमेंट में कई और कंपनियां दस्तक दे चुकी हैं। लेकिन आपको मासिक रूप से जुड़ रहे डीटीएच उपभोक्ताओं की संख्या को देखना होगा। हमने सिर्फ अक्टूबर में ही लगभग 500,000 उपभोक्ताओं को जोड़ा।’