मुंबई स्थित रियल एस्टेट दिग्गज हीरानंदानी ग्रुप ने अपने नए उद्यम ‘तेज प्लेटफॉम्र्स’ के साथ प्रौद्योगिकी प्रधान उपभोक्ता सेवाओं में अपने प्रवेश की घोषणा की है। इस साल इन सेवाओं को शुरू करने के लिए इसका शुरुआती परिव्यय लगभग 1,000 करोड़ रुपये होगा और अगले दो से तीन वर्षों में समूह को इस प्रौद्योगिकी उद्यम में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है। कंपनी सोशल मीडिया, मनोरंजन, गेमिंग और ई-स्पोट्र्स, ई-कॉमर्स, निजी आवागमन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा ब्लॉकचेन से जुड़े समाधानों के क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। हीरानंदानी ग्रुप के मुख्य कार्याधिकारी दर्शन हीरानंदानी ने कहा ‘हमारे पास वर्ष 2022 में दो अत्यधिक मांग वाली सेवाओं की शुरुआत करने की एक कार्य योजना है, इसके बाद अगले वर्ष तीन और हैं।
तेज प्लेटफॉम्र्स को हीरानंदानी गु्रप की विभिन्न इकाइयों से तालमेल और प्रतिभा का लाभ मिलेगा, लेकिन वित्त वर्ष 22 में 250 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त की भी आक्रामक योजना है।’ हीरानंदानी ने कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरकनेक्टिविटी, उद्यम अनुप्रयोगों और उद्यम साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकियों के ऐसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए माध्यम बना रहेगा, जो हमारे हाइपरस्केल और एज डेटासेंटर की शुरुआत से बेहतर होते हैं। इसके अलावा तेज प्लेटफॉम्र्स के जरिये हमारा इरादा अपने सफर के अगले चरणों में अन्य क्षेत्रों में अग्रणी प्रौद्योगिकियों और भागीदारों (घरेलू और वैश्विक दोनों) के साथ विकास और काम करने का है।
