हिंदुस्तान जिंक ने बोर्ड बैठक के बाद बुधवार को 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया।
कंपनी ने कहा कि लाभांश के तहत कुल भुगतान 8,873 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी ने कहा, लाभांश के लिए रिकॉर्ड तारीख 21 जुलाई होगी और तय समय में इसका भुगतान कर दिया जाएगा।
हिंदुस्तान जिंक का शेयर बीएसई पर बुधवार को 1.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 271.85 रुपये पर बंद हुआ। अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांत की हिंदुस्तान जिंक में 64.9 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 29.5 फीसदी है।
पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने इस कंपनी की 29.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने में सहायता करने के लिए मर्चेंट बैंकर से बोली मांगी थी। सरकार की योजना खुले बाजार में विभिन्न चरणों में हिस्सेदारी बेचने की है।
