बेड लिनेन बनाने और सिल्क निर्यातक कंपनी हिमतसिंगका साइड भारत में बड़े पैमाने पर रिटेलिंग के लिए तैयार है।
फिलहाल कंपनी रिटेल कारोबार के प्रीमियम सेगमेंट में अपने ‘एटमॉस्फेयर’ ब्रांडों के जरिये मौजूदगी दर्ज करा रही है।हिमतसिंगका से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी कॉचर रेंज में पड़ने वाले ‘एटमॉस्फेयर’ ब्रांड के विस्तार की योजना पर काम कर रही है।
एक सूत्र ने कहा, ‘यह विस्तार 6-8 महीने में पूरा हो सकता है और इसे स्टोरों की विशेष रेंज या शॉपर्स स्टॉप जैसे रिटेल चेन में शॉप-इन-शॉप के जरिये अंजाम दिया जाएगा।’
यह पहल भारत में बड़े पैमाने पर रिटेलिंग के लिए एक रणनीति का परिणाम होगी और यह कर्नाटक के हासन में 2 करोड़ मीटर की क्षमता के साथ हिमतसिंगका के बेड-लिनेन संयंत्र से संबद्ध होगी।
इस क्षमता का ज्यादातर उपयोग उन तीन कंपनियों द्वारा किया जाएगा जिनका हाल ही में हिमतसिंगका ने यूरोप और अमेरिका में अधिग्रहण किया है। इस उद्योग से जुड़े एक जानकार ने कहा, ‘मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि हिमतसिंगका वैश्विक उपस्थिति के साथ एक प्रमुख एकीकृत होम टेक्स्टाइल कंपनी बनने के लिए योजना पर काम कर रही है।
एक साल पहले शुरू हुआ बेड-लिनेन संयंत्र अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को नया रूप देने की कंपनी की क्षमता में एक मील का पत्थर है। कंपनी ने होम टेक्स्टाइल सेगमेंट में नए बाजारों में अपनी पहुंच बनाई है।’