खाद्य प्रंसस्करण निर्यातक हिमालय इंटरनेशनल ने देश की प्रमुख रिटेल कंपनियों रिंलायस फ्रेश और भारती वालमॉर्ट के साथ मिलकर भारतीय बाजार में उतरने की घोषणा की है।
कंपनी ने अपने ब्रांड हिमालय फ्रेश में अपने नए उत्पादों की लांचिग करते हुए शुरुआती तौर पर 150 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। इस योजना में सबसे पहले गुजरात में दूध आधारित उत्पादों का निर्माण करने वाली इकाई को स्थापित किया जाएगा।
कंपनी के अध्यक्ष मनमोहन मलिक ने कहा कि ‘पिछले बारह सालों से अमेरिका को सर्वोच्च क्वालिटी के खाद्य पदार्थो का निर्यात करने वाली कंपनी के तौर पर घरेलू बाजार में हिमालय फ्रेश ब्रांड के नाम से अपने उत्पादों को उतारेगी। इसके लिए कंपनी ने देश के दिग्गज रिटेल खिलाड़ियों से साझा भी कर लिया है।
कंपनी ने घरेलू कंपनी भारती वालमॉर्ट और अमेरिकी रिटेल कंपनी वालमॉर्ट के साथ दो अलग-अलग समझौते किये है। इन समझौते के अंतर्गत रिटेल क्षेत्र की यह कंपनियां हिमालय के उत्पादों की थोक बिक्री और कैश एंड कैरी अधिभार संभालेंगी।’ भारती वालमॉर्ट हिमालय के रिटेल कारोबार को अपने मिनी, मेजर और मेगा रिटेल स्टोरों के जरिये जारी रखेगी।