केविन भारती मित्तल की तरफ से गठित सोशल प्लेटफॉर्म हाइक ने वैश्विक व भारतीय निवेशकों से रकम जुटाई है, जिसका खुलासा नहीं किया गया है। इस बार टिंडर के सह-संस्थापक जस्टिन मतीन की अगुआई में रकम जुटाई गई है। साथ ही सॉफ्टबैंक विजन फंड के सीईओ राजीव मिश्रा, सीन रैड (सह-संस्थापक टिंडर), अर्जुन सेठी (सहसंस्थापक व पार्टनर, ट्राइब कैपिटल), भाविन तुरकिया (सहसंस्थापक, जेटा व टाइटन), बिन्नी बंसल (सहसंस्थापक, फ्लिपकार्ट), आदित्य अग्रवाल (पाटईर इन रेजिडेंस, साउथ पार्क कॉमंस), कुणाल बहल (सह-संस्थापक व सीईओ, स्नैपडील) और रोहित कुमार बंसल (सह-संस्थापक, स्नैपडीस) भी रकम जुटाने के इस दौर में शामिल हुए हैं।
जुटाई गई रकम का इस्तेमाल हाइक के प्रॉडक्ट स्ट्रैटिजी का विस्तार करने और नियुक्तियों आदि में किया जाएगा। हाइक के संस्थापक व सीईओ केविन भारती मित्तल ने कहा, हमें दुनिया के अच्छे निवेशकों का साथ मिलने से खुशी हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में तकनीक के क्षेत्र में हो रही क्रांति ने बेहतर रास्ता तैयार किया है। ऐसे में सोशल व गेमिंग को श्रेणी के तौर पर अलग करना मुश्किल है। गेमिंग अब सोशल हो गया है, जो लोगों को वर्चुअल दुनिया में एक दूसरे से जुडऩे का नया तरीका बन गया है।
