मुल्क की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, हीरो-होंडा की ग्रामीण इलाकों की तरफ ध्यान देने की रणनीति रंग लाती नजर आ रही है।
इस वजह से तो अप्रैल में उसके वाहनों की बिक्री 29.45 फीसदी बढ़कर 3.71 लाख इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 2.86 लाख इकाई की बेचीं थीं।
हीरो-होंडा ने बिक्री में इजाफा ऐसे वक्त दर्ज किया है, जब उद्योग जगत मंदी की वजह कर्जों में कमी और ऊंचे ब्याज दर की मार सह रहा है। कंपनी ग्रामीण इलाकों और कस्बों में अपनी पैठ बनाने की भरपूर कोशिश कर रही है।
हालांकि, शहरों में भी उसकी बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) अनिल दुआ ने बताया कि, ‘हमारी लगातार बढ़ती बिक्री हमारे कारोबारी मॉडल की कामयाबी को दिखालाती है। चुनौतियों से भरे इस माहौल में भी हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि, ‘इस इजाफे की असल वजह है, हमारा मजबूत ब्रांड और हमारी ग्राहकों पर ध्यान देने की नीति। हम आगे भी तरक्की करते रहेंगे।’
