दोपहिया कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड ने अक्टूबर के महीने में लगभग 6 लाख इकाइयों की बिक्री की है।
त्योहारी मौसम के दौरान कंपनी के वाहनों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। हीरो होंडा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं मार्केटिंग) अनिल दुआ ने बताया, ‘हम अक्टूबर के दौरान अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। लेकिन अब त्योहारी मौसम के समाप्त होने बाद बिक्री में गिरावट आएगी। दरअसल बढ़ती महंगाई और बढ़ती ब्याज दर के कारण बिक्री में गिरावट आने की पूरी आशंका है।’
बजाज ऑटो बिक्री में 31 फीसदी गिरावट
आर्थिक मंदी का असर बजाज ऑटो की अक्टूबर की बिक्री पर भी दिखाई दे रहा है। दोपहिया बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी की बिक्री में अक्टूबर के दौरान 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने इस महीने के दौरान कुल 1,91,840 इकाइयों की बिक्री की है। कंपनी ने इस दौरान 1,65,477 बाइक और स्कूटरों की बिक्री की है। यह आंकड़ा पिछले साल अक्टूबर की बिक्री के मुकाबले 34 फीसदी कम है। पिछले साल इसी समयावधि में कंपनी ने 2,50,175 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी इस दौरान 6 फीसदी की गिरावट आई है।
एचएमएसआई की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 22.93 फीसदी बढ़कर 97,447 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी महीने में 79,271 इकाई थी। मोटरसाइकिल की बिक्री 44.53 फीसदी बढ़कर 36,581 इकाई हो गई जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 25,310 ही था।
जनरल मोटर्स: स्पार्क लाई बिक्री में चमक
खराब हालात के बावजूद जनरल मोटर्स इंडिया ने अक्टूबर 2008 के दौरान भी अपनी बिक्री की 6 फीसदी की दर को बरकरार रखा है। कंपनी ने अक्टूबर 2008 के दौरान 6465 इकाइयों की बिक्री की, वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 6139 इकाइयों का ही था।
अक्टूबर में जीएम ने 4390 शेव्रले स्पार्क, 855 टवेरा, 934 एवियो, 153 ऑप्ट्रा और 133 इकाई शेव्रले की कैप्टिवा की बेची थी।