आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजिज (एचसीएल) ने घोषणा की है कि वह बेंगलूरु स्थित क्वेस्ट इन्फॉर्मेटिक्स (क्वेस्ट) का अधिग्रहण करेगी। इस आफ्टरमार्केट एवं आईओटी कंपनी का अधिग्रहण करीब 15 करोड़ रुपये के नकदी सौदे के तौर पर किया जाएगा।
क्वेस्ट मौजूदा समय में अपने क्लाउड-केंद्रित आफ्टरमार्केट ईआरपी, क्षेत्र सेवा प्रबंधन, और डिजिटल पाट्र्स कैटलॉग प्रोडक्ट सूट के जरिये आफ्टरमार्केट सेगमेंट में 40 से ज्यादा वैश्विक कंपनियों को सेवाएं मुहैया कराती है। आफ्टरमार्केट डिजिटल खर्च परिवहन एवं निर्माण उद्योगों में सबसे तेजी से बढ़ रहे सेगमेंटों में से एक है।
एचसीएल टेक्नोलॉजिज में इंडस्ट्री सॉफ्टवेयर डिवीजन एंड आईओटी वर्क के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष सुकामल बनर्जी ने कहा, ‘क्वेस्ट तेजी से बढ़ रहे आफ्टरमार्केट सेगमेंट में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की इंडस्ट्री 4.0 पेशकशों के विस्तार में मदद करेगी। आफ्टरमार्केट सॉल्युशनों और उत्पादों के क्वेस्ट के सूट उसकी डिजिटल बदलाव संबंधित प्रगति में मददगार होंगे। इनसे परिवहन एवं निर्माण संबंधित ग्राहकों को मदद मिलेगी। इसके अलावा, क्वेस्ट के मौजूदा ग्राहकों को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के आकार, पहुंच और आरऐंडडी क्षमताओं के जरिये बढ़त बनाने में मदद मिलेगी।’
वर्ष 2000 में स्थापित हुई इस कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2021 में 13.6 करोड़ रुपये था। यह वित्त वर्ष 2020 में 18.6 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम था।
क्वेस्ट इन्फॉर्मेटिक्स के मुख्य कार्याधिकारी एवं चेयरमैन रुद्रेश बासवराजप्पा ने कहा, ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीज की वैश्विक पहुंच और क्वेस्ट इन्फॉर्मेटिक्स की के साथ गहन दक्षता से उत्पाद नवाचार और निरंतर वृद्घि के लिए वैश्विक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अधिग्रहण से डिजिटल आफ्टरमार्केट सेगमेंट में ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध और तालमेल पैदा करने में मदद मिलेगी।’
यह सौदा 31 जुलाई, 2022 से पहले पूरा हो जाने की संभावना है।
