एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बाजर पूंजीकरण शुक्रवार को पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही वह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और विप्रो के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी भारतीय आईटी सेवा कंपनी बन गई है। एचसीएल टेक का शेयर बीएसई पर दिन के कारोबार में 1,123.90 रुपये के नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था, और आखिर में यह 1,119.70 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई के आंकड़े से पता चलता है कि शुक्रवार के बंद भाव के हिसाब से, एचसीएल टेक का बाजार पूंजीकरण 3.04 लाख करोड़ रुपये था और वह विप्रो (3.37 लाख करोड़ रुपये) के बाद कुल बाजार पूंजीकरण रैंकिंग में 13वें पायदान पर पहुंच गया।
पिछले एक साल में अपने कई बड़े प्रतिस्पर्धियों को मात देने वाला एचसीएल टेक का शेयर हाल में तेजी की रफ्तार बनाए रखे हुए हैं। पिछले एक महीने में, उसने 15 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बाजार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि कंपनी प्रबंधन ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने दो अंक की डॉलर राजस्व वृद्घि और 19-21 प्रतिशत के दायरे में एबिटा मार्जिन के अनुमान को दोहरया है। तुलनात्मक तौर पर, बीएसई का सेंसेक्स समान अवधि के दौरान 4.6 प्रतिशत चढ़ा था, जबकि टीसीएस और इन्फोसिस में 8-10 प्रतिशत के बीच तेजी आई। विप्रो ने लगातार तेजी दर्ज की और एक महीने में यह शेयर 17 प्रतिशत तक चढ़ा है।
राजस्व के लिहाज से टीसीएस और इन्फोसिस के बाद एचसीएल टेक तीसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है। कंपनी की मजबूत वैश्विक उपस्थिति है और वह प्रख्यात ग्राहक आधार को संपूर्ण आईटी सेवाएं मुहैया कराती है। उसने इंजीनियरिंग और आरऐंडडी सेवाओं में अच्छा अनुभव है और उसके ग्राहक सभी उद्योग खंडों से हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, हाल के समय में ग्राहक जोडऩे और विक्रेता समेकन अवसरों से जुडऩे में एचसीएल टेक का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वित्त वर्ष 2021 में एचसीएल टेक ने फाइनैंशियल सर्विसेज, लाइफ साइंसेज एंड हेल्थकेयर, टेलीकम्युनिकेशन, निर्माण एवं प्रौद्योगिकी जैसे उद्योगों से संबंधित 58 नए बड़े सौदे किए, और वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में उसने आठ बड़े सेवा सौदे और चार उत्पाद सौदे हासिल किए।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में विश्लेषक अब्दुल करीम ने कहा, ‘एचसीएल टेक की डेटा साइंस और इंजीनियरिंग में मजबूत उपस्थिति रही है। इसके अलावा, क्लाउड खपत, साइबर सिक्योरिटी, ऑटोमेशन, ऐप मॉडर्नाइजेशन जैसे सेगमेंट में अवसरों को देखते हुए हम एचसीएल टेक की राजस्व और मार्जिन रफ्तार पर आशान्वित बने हुए हैं। साथ ही कंपनी भविष्य में लागत अनुकूलन उपायों पर भी ध्यान बढ़ाने की तैयारी कर रही है।’
करीम ने कहा कि मजबूत ऑर्डर प्रवाह और शानदार मुनाफे से इस शेयर की रेटिंग में सुधार देखा जा सकता है।
एमके ग्लोबल ने पिछले महीने कंपनी के वित्तीय नतीजों के बाद कहा था, ‘हम पहली तिमाही के प्रदर्शन अपने ईपीएस अनुमानों पर काफी हद तक कायम हैं। हमने इस शेयर के लिए जून 2023-ई ईपीएस के 22 गुना पर 1,280 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदारी’ रेटिंग बरकरार रखी है।’