देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिज की सहायक कंपनी एचसीएल कॉमनेट ने बताया कि उसे सिस्को ने मैनेज्ड सर्विसेज कारोबार के लिए पार्टनर बनाया है।
भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को मैनेज्ड आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लंबे अनुभव और अच्छे कारोबारी मॉडल के कारण एचसीएल कॉमनेट को सिस्को ने चुना है।
सिस्को के प्रोग्राम और सिस्को सॉल्यूशंस का इस्तेमाल कर कॉमनेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैनेज्ड सर्विसेज पोर्टफोलियो का विस्तार करने का मौका मिलेगा। इस करार के तहत सिस्को के मैनेज्ड डैटासेंटर और सिस्को की मैनेज्ड सिक्योरिटी के इस्तेमाल के अधिकार मिल जाएंगे।
एचसीएल कामॅनेट देश की पहली कंपनी है जिसे सिस्को के मैनेज्ड डैटा सेंटर पार्टनर चुना गया है। अब एचसीएल कॉमनेट को अमेरिका, यूरोप, पश्चिमी एशिया में कंपनी के ग्राहकों को सिस्को के उपकरण बेच सकती है।