Precision Bearing बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Harsha Engineers की 26 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। Harsha Engineers International BSE और NSE में 26 सितंबर को लिस्ट हो जाएगा। उससे पहले इसके शेयरो का अलॉट 21 सितंबर को ही हो चुका है। आपको बता दे कि Harsha Engineers के IPO का सब्सक्रिप्शन 14 सितंबर को खुला था।
निवेशकों की दिलचस्पी
Harsha Engineers के IPO में निवेशकों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। जानकारो के अनुसार कंपनी का शेयर इक्विटी मार्केट में 480 से लेकर 555 तक की कीमत पर लिस्ट हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने पब्लिक इश्यू के दौरान 314- 330 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।
Precision Bearing बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी
Harsha Engineers अहमदाबाद की कंपनी है। इसकी स्थापना 1986 में राजेन्द्र शाह और हरीश रंगवाला ने की थी। कंपनी की कुल 5 निर्माण सुविधाएं हैं जिनमें ये भारत के साथ साथ चीन और रोमानिया में स्थित है। कंपनी को अभी IPO का लगभग 75 गुणा अभिदान मिला है। 755 करोड़ तक के आईपीओ में 455 करोड़ तक का नया इश्यू और ₹300 करोड़ तक की बिक्री का प्रस्ताव था।