सरकार के स्वामित्व वाले गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (जीएसपीसी) ने एस्सार के साथ मिलकर इंडोनेशिया में एक ऑनशोर ब्लॉक का ठेका हासिल किया है।
जीएसपीसी-एस्सार कंसोर्टियम ने इसके ब्लॉक के लिए बदान पेलाकसाना केजियातन उसाहा हूलू मिन्यक ऐंड गैस बूमि (बीपीएमआईजीएएस) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।जीएसपीसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह दक्षिण पूर्वी तुंगकल ब्लॉक 2309.59 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है और इसे प्रत्यक्ष बातचीत के आधार पर हासिल किया गया है।
एस्सार की इस ब्लॉक में पार्टनर के रूप में 49 फीसदी और जीएसपीसी 51 फीसदी की हिस्सेदारी है। जीएसपीसी के प्रबंध निदेशक डी जी पांडियन ने कहा, ‘हमने इंडोनेशियाई ब्लॉक के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।’ जीएसपीसी-एस्सार ब्लॉक के विकास के लिए तीन साल की अवधि के दौरान 40 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।
इंडोनेशिया ने 25 ब्लॉकों के लिए बोली आमंत्रित की थी। यह ब्लॉक इनमें से 22 नए तेल एवं गैस ब्लॉकों में शामिल है। कुछ महीने पहले जीएसपीसी ने दीनदयाल ब्लॉक में नए कुएं में गैस का पता लगाया था। जीएसपीसी ने यह ब्लॉक न्यू एक्सप्लोरेशन लाइसेंसिंग पॉलिसी (नेल्प-3) के तीसरे दौर के तहत हासिल किया था।
तीन ट्रिलियन क्यूबिक फुट (टीसीएफ) की खोज भारत में किसी एक कुएं से सर्वाधिक होगी। जीएसपीसी ने केजी बेसिन ब्लॉक से तेल एवं गैस के उत्पादन पर अगले तीन से चार साल के दौरान 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।
कंपनी अगले साल पब्लिक ऑफर के जरिये भी धन जुटाए जाने की संभावना तलाश रही है।