ग्रीव्स कॉटन का शेयर अब तक के सर्वोच्च स्तर 209.45 रुपये पर पहुंच गया,, हालांकि यह शेयर बीएसई पर अंत में 19.91 फीसदी की बढ़त के साथ 209.30 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर अपने पिछले सर्वोच्च स्तर 184.25 रुपये के पार निकल गया, जो 24 जून, 2021 को दर्ज हुआ था।
जनवरी में अब तक छह कारोबारी सत्र में यह शेयर 51.7 फीसदी उछला है क्योंंकि कंपनी की इकाई अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया व तिपहिया विनिर्माता ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिसंबर 2021 में 10,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री की।
ग्रीव्स कॉटन की ई-मोबिलिटी इकाई ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 2 जनवरी को कहा कि उसने दिसंबर 2021 में 10,000 वाहनों की बिक्री की है। इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया व तिपहिया शामिल है। सबसे तेज गति से बढऩे वाला ई-मोबिलिटी ब्रांड एम्पीयर ने दिसंबर में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले राजस्व में 6 गुना बढ़ोतरी दर्ज की और ई3एम बिजनेस वॉल्यूम के लिहाज से 101 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही कई लिहाज से ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अहम रहा और कंपनी ने इलेक्ट्रिक तिपहिया कंपनी ईएलई की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और एक अन्य तिपहिया इलेक्ट्रिक कंपनी एममएलआर ऑटो (तेजा ब्रांड) की 26 फीसदी हिस्सेदारी ली। साथ ही तमिलनाडु में ईवी फैक्टरी शुरू की, जो देश की सबसे बड़ी ईवी फैक्टरियों में से एक है। एम्पीयर वाहन की बाजार में अच्छी मांग रही। 23 नवंबर को रानीपेट, तमिलनाडु के संयंत्र का उद्घाटन हुआ, जो कंपनी की तरफ से ईवी बाजार में अपनी हिस्सेदारी के विस्तार के लिए घोषित 700 करोड़ रुपये के निवेश के रोडमैप का हिस्सा है। वित्त वर्ष 22 के आखिर तक इसकी क्षमता 1.20 लाख वाहन होगी।
