केंद्र सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिये हिंदुस्तान कॉपर की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और इस कदम से विनिवेश प्राप्ति के तौर पर सरकार को 1,120 करोड़ रुपये हासिल होंगे। सरकार इस कंपनी की 5 फीसदी हिस्सेदारी यानी 4.83 करोड़ शेयर गुरुवार व शुक्रवार को बेचेगी। इसका फ्लोर प्राइस बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 7 फीसदी कम रखा गया है यानी यह सात फीसदी छूट पर उपलब्ध होगा। इस ओएफएस में 5 फीसदी अतिरिक्त शेयरधारिता बेचने का विकल्प भी है।
10 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को तय फ्लोर प्राइस पर 1,122 करोड़ रुपये मिलेंगे और यह कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटाकर 62.76 फीसदी पर ले आएगा। यह पेशकश संस्थागत निवशकों के लिए गुरुवार को खुलेगा और कम से कम 25 फीसदी हिस्सा म्युचुअल फंडों व बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित होगा, लेकिन जरूरी है कि इसके लिए वैध बोली 116 रुपये से ऊपर लगाई गई हो। कम आवेदन मिलने पर न बिकने वाला शेयर गैर-खुदरा श्रेणी के अन्य बोलीदाताओं को उपलब्ध करा दी जाएगी।
यह पेशकश खुदरा निवशकों के लिए शुक्रवार को खुलेगी। पेशकश के आकार का करीब 5 फीसदी कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित होगा और पात्र कर्मी 5 लाख रुपये तक के शेयर के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह तीसरा मौका है जब सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में ओएफएस के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। पहले व दूसरे मौके के तहत उसने एनएमडीसी व हुडको की हिस्सेदारी बेची थी ताकि 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य हासिल कर सके। अभी तक सरकार ने एनएमडीसी और हुडको के ओएफएस और ऐक्सिस बैक की हिस्सेदारी बेचकर 8,369 करोड़ रुपये जुटाए हैं।