गूगल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक गोपनीय रिपोर्ट के कथित रूप से लीक होने को लेकर रिट याचिका दायर की है। यह रिपोर्ट इस प्रतिस्पर्धा नियामक की तरफ से गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के दबदबे को लेकर की जा रही जांच से संबंधित है।
गूगल ने कहा कि 18 सितंबर, 2021 को सीसीआई के महानिदेशक (डीजी) कार्यालय ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की चल रही जांच से संबंधित एक गोपनीय अंतरिम तथ्य रिपोर्ट सौंपी थी, जिसे प्रेस को लीक कर दिया गया। गूगल को यह गोपनीय रिपोर्ट अभी नहीं मिली है और ही उसने इसकी समीक्षा की है। इस मीडिया खबर में कहा गया है कि डीजी की रिपोर्ट में अमेरिका की इस दिग्गज सर्च एवं तकनीक कंपनी को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और संबंधित बाजारों में प्रतिस्पर्धा रोधी, अनुचित और अवरोधात्मक कारोबारी हथकंडे अपनाने का दोषी पाया गया है।
गूगल ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर इस मामले में राहत की मांग की। इसने विशेष रूप से उन गोपनीय ब्योरों के खुलासे से रक्षा की मांग की है, जिनसे गूगल की खुद के बचाव की क्षमता कमजोर होती है और गूगल एïवं उसके साझेदारों को नुकसान पहुंचता है।
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस बात से चिंतित हैं कि सीसीआई के पास रखी महानिदेशक की रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई, जिसमें इस समय चल मामले के बारे में हमारी गोपनीय सूचनाएं हैं। किसी भी सरकारी जांच में गोपनीय सूचनाओं की रक्षा करना बहुत अहम है। हम राहत की मांग और आगे ऐसे अवैध खुलासों को रोकने के अपने कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने पूर्ण सहयोग किया है और पूरी जांच प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता बरती है। हम उस संस्थान से भी उसी स्तर की गोपनीयता की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके साथ जुड़े हुए हैं।’
कंपनी ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक के द्वारा पाए गए तथ्य सीसीआई के अंतिम फैसले को नहीं दर्शाते हैं और जांच रिपोर्ट सौंपना प्रक्रिया का एक अंतरिम कदम है। गूगल को महानिदेशक द्वारा पाए गए तथ्यों की समीक्षा का अभी मौका नहीं मिला है, इसलिए आरोपों से बचाव के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहती है। इस बारे में सीसीआई की प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
