आईफोन के बाद अब भारत में गूगल-फोन दस्तक देने वाला है। ताइवान की प्रमुख मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी हाइटेक कंप्यूटर (एचटीसी) दिसंबर माह में एंडरॉइड प्लेटफॉर्म-पावर्ड फोन (गूगल फोन के नाम से चर्चित) को उतारने की योजना बना रही है। इसकी कीमत अमेरिका में लॉन्च की गई कीमत करीब 179 डॉलर (करीब 8,200 रुपये) से ज्यादा रहने की संभावना है।
एचटीसी (इंडिया) के कंट्री मैनेजर अजय शर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी भारत में दिसंबर में गूगल फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
उन्होंने बताया कि जी 1 (फोन का मॉडल) की कीमत भारत में अमेरिकी से कुछ ज्यादा होगी, क्योंकि यहां पर हैंडसेट पर सब्सिडी नहीं दी जाती है।
एंडरॉइड लाइनेक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मोबाइन हैंडसेट है, जिसके निर्माण की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी।
इसका निर्माण ओपेन हैंडसेट एलायंस ने किया है। इस समूह में गूगल, एचटीसी, इंटेल, मोटोरोला और सैमसंग शामिल हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि दिसंबर के अंत तक जी 1 की बिक्री 400,000 इकाई होने की उम्मीद है, जो स्मार्टफोन के कुल बाजार का करीब 4 फीसदी है।
मोबाइल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जिस तरह से ऐपल ने ऐप स्टोर कायम किया, जहां मोबाइल के लिए कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा है, ठीक उसी तरह गूगल ने हाल ही में एंडरॉइड मार्केट लॉन्च करने की घोषणा की है।
एपल आईफोन से मुकाबला करने के लिए जी 1 हैंडसेट की कीमत उससे कम रखने की कंपनी की कोशिश रहेगी, ताकि भारत में उसे पैठ बनाने में मदद मिल सके।
भारत में 8जीबी के ऐपल आईफोन की कीमत 31,000 रुपये है। वर्तमान में एचटीसी भारत में जिस स्मार्टफोन की बिक्री कर रहा है, उसकी कीमत 10,000 से 35,000 रुपये तक है।
एचटीसी के इस 3जी फोन में टच स्क्रीन, स्लाइड की-बोर्ड, जीपीएस और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।हालांकि एचटीसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी चेंग हुई-मिंग ने निवेशक सम्मेलन में कहा कि आईफोन से गूगल फोन के बाजार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
