गूगल पे ने कहा है कि देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनोखे कौशल और पेशकश लाने वाली मौजूदा वित्तीय प्रणाली के साथ कंपनी की भूमिका निश्चित तौर पर एक साझेदार की होगी। गूगल एपीएसी के कारोबार प्रमुख (भुगतान एवं एनबीयू) सजित शिवानंद ने कहा, ‘गूगल पे की मौजूदगी वाली सभी जगहों पर हमारा रुख मौजूदा वित्तीय सेवाओं और बैंकिंग प्रणालियों के साथ साझेदारी करने का बरकरार रहेगा ताकि वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं की निर्बाध डिलिवरी के साथ वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को हासिल करने में योगदान किया जा सके।’
शिवानंद ने कहा, ‘ऐसे कई उदाहरण हैं जहां इस प्रकार की पेशकश को गूगल पे की पेशकश के तौर पर बताया गया है जिससे गलत व्याख्या को बढ़ावा मिलता है। जाहिर तौर पर हमने हमेशा से मौजूदा वित्तीय प्रणाली के साथ एक साझेदार के तौर पर अपनी भूमिका निर्धारित की है ताकि देश में डिजिटल भुगतान को आगे बढ़ाने के लिए अनोखे कौशल को बढ़ावा मिल सके।’
हाल में इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक ने घोषणा की थी कि बैंक जमा पेशकश गूगल पे पर उपलब्ध होगी। बैंक ने अपने एक बयान में कहा था कि वह उपयोगकर्ताओं को गूगल पे पर एफडी खोलने की अनुमति देगा। इसे भुगतान के इतर अन्य वित्तीय सेवाओं में गूगल पे की संभावित प्रवेश के तौर पर देखा गया। इक्विटास का गूगल पे संग जुडऩा कोई नई बात नहीं है। कंपनी की हाजिर पेशकश कई अन्य वित्तीय सेवा प्रदाताओं पर भी है। उन्होंने कहा कि 2019 में हमने गूगल पे पर स्पॉट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। आज गूगल पे करीब 400 व्यापारियों को हाजिर पेशकश के लिए अपना प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है।