दक्षिण एशिया के सबसे बड़े कंटेंट-टु-कॉमर्स समूह गुड ग्लैम ग्रुप ने ऑर्गैनिक ब्यूटी और व्यक्तिगत देखरेख वाले ब्रांड – ऑर्गैनिक हार्वेस्ट में बहुलांभ हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनियों ने लेनदेन के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। गुड ग्लैम इस ब्रांड के विस्तार के लिए 75 करोड़ रुपये और निवेश करेगी। इससे ऑर्गेनिक बीपीसी (ब्यूटी ऐंड पर्सनल) श्रेणी में गुड ग्लैम ग्रुप के प्रवेश की मंशा जाहिर होती है।
वर्ष 2013 में राहुल अग्रवाल द्वारा शुरू की गई ऑर्गैनिक हार्वेस्ट, जिसे ऑर्गैनिक प्रमाण-पत्र जारी करने वाले संगठन इकोसर्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है, एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करना जारी रखेगी। पिछले कुछ सालों में इस ब्रांड ने भारत में 10,000 पिन कोड वाले क्षेत्रों में 20 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।
