तीन वैश्विक पेय कंपनियों ने यूनाइटेड स्पिरिट्स में रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। 3200 करोड़ रुपये की पूंजी वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स यूबी समूह की इकाई है।
यूबी समूह के चेयरमैन विजय माल्या ने बेंगलुरु में मीडिया को बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कम से कम तीन वैश्विक कंपनियां हमारे साथ बातचीत कर रही हैं।
इस महत्वपूर्ण सौदे की समय-सीमा के बारे में बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत में हमारा मजबूत वितरण नेटवर्क है और शराब निर्माता वैश्विक कंपनियां भारत में दस्तक देना चाहती हैं। इसके बदले हम अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति के लिए अपने ब्रांडों के लिए अपने इन भागीदारों के वैश्विक नेटवर्क का लाभ उठाएंगे। जिन कंपनियों से इस सिलसिले में बातचीत चल रही है, उनमें डियाजियो भी शामिल है।’
यूबी समूह के सूत्रों के मुताबिक विभिन्न ट्रस्टों के जरिये माल्या टे्रजरी स्टॉक में तकरीबन 1.37 करोड़ शेयरों पर नियंत्रण रखते हैं जिनका यूनाइटेड स्पिरिट्स में हिस्सेदारी के लिए रणनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। ये 1.37 करोड़ शेयर यूनाइटेड स्पिरिट्स में कुल तकरीबन 13 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं।
यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की मौजूदा बाजार कीमत 1,340 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। यूनाइटेड स्पिरिट्स में यूबी समूह के प्रमोटरों की तकरीबन 37 फीसदी हिस्सेदारी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स की ओर से यह पेशकश उस वक्त की जा रही जब महज एक साल पहले ही इस कंपनी ने स्कॉटिश व्हिस्की फर्म व्हाइट ऐंड मैके का अधिग्रहण पूरा किया था।