इनमोबी के कृत्रिम मेधा से काम करने वाले लॉक-स्क्रीन प्लेटफॉर्म ग्लांस ने धन जुटाने की अपनी सीरीज डी में जियो प्लेटफॉम्र्स से 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह लेनदेन सौदे की औपचारिक शर्तें पूरी होने और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। इस चरण से ग्लांस का मूल्यांकन बढ़कर 2 अरब डॉलर हो जाएगा। ग्लांस ने दिसंबर 2020 में गूगल और मौजूदा निवेशक मिथरिल कैपिटल से 14.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके बाद यह सबसे जल्दी यूनिकॉर्न बनने वाली स्टार्टअप में शुमार हो गई थी।
जियो के प्रस्तावितनिवेश की मदद से ग्लांस अमेरिका, मैक्सिको और रूस जैसे एशिया से बाहर के कई अहम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से पहुंच पाएगी। कंपनी का मकसद फोन की लॉक्ड स्क्रीन पर लाइव सामग्री और वाणिज्य का दुनिया का सबसे बड़ा तंत्र तैयार करना है। इस धनराशि का इस्तेमाल वह दुनिया भर में विस्तार में करेगी। इनमोबी समूह के संस्थापक और सीईओ नवीन तिवारी ने कहा, ‘हम निवेश से ज्यादा उस रणनीतिक साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, जिससे हमें अपना दायरा बढ़ाने और भारत में गहरी पैठ बनाने में मदद मिलेगी। ग्लांस को प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिसे जियो और गूगल मिलकर तैयार कर रही हैं।’ तिवारी ने कहा, ‘मुकेश अंबानी शुरुआत से ही मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं और जियो का हमारे सफर में रणनीतिक साझेदार बनना हमारे लिए गौरव की बात है। ग्लांस में जियो के निवेश और जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर ग्लांस की मौजूदगी से उसके उपयोगकर्ताओं के इंटरनेट के अनुभव में अहम बदलाव आएगा।’ आज ग्लांस का लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म एशिया के बाजारों में 40 करोड़ से अधिक डिवाइस में मौजूद है।
