रिटेल ब्रांडों की फ्रेंचाइजी कंपनी ग्लोबल फ्रेंचाइजी आर्किटेक्ट्स (जीएफए) ने ब्रांड पिझा कॉर्नर और कॉफी वर्ल्ड एक्सप्रेस के लिए रिटेल शृंखला स्पेंसर्स के साथ करार किया है।
जीएफए के प्रबंध निदेशक जोसेफ चेरियन ने बताया कि इस फ्रेंचाइजी समझौते के तहत स्पेंसर अगले 18 महीनों में अपने स्टोरों में 60 पिझा कॉर्नर और कॉफी वर्ल्ड एक्सप्रेस आउटलेट खोलेगी।
उन्होंने कहा, ‘स्पेंसर्स पूरे देश के बाजारों में मौजूद है और यह करार मध्यम दर्जे के शहरों में बड़ी तादाद में लोगों तक पहुंच बनाने में हमारी मदद करेगा।’ फिलहाल जीएफए के देश में 53 पिझा कॉर्नर और 9 कॉफी वर्ल्ड आउटलेट हैं।
कंपनी देश में अपने विशेष ब्रांडों ‘द क्रीम ऐंड फ्यूज फैक्टरी (सीएफएफ)’ और ‘द डोनट बेकर’ के विस्तार पर काम कर रही है। जीएफए के 12 डोनट बेकर और दो सीएफएफ स्टोर बेंगलुरु में हैं। इसने जल्द ही बेंगलुरु में 5 और डोनट बेकर खोलने की योजना बनाई है।
चेरियन ने कहा, ‘हम हैदराबाद और चेन्नई क्षेत्रीय मास्टर फ्रेंचाइजी की तलाश कर रहे हैं। हम हैदराबाद में इस साल के अंत तक एक सीएफएफ आउटलेट और अगले साल 12 डोनट बेकर खोलने की योजना बना रहे हैं जिनकी स्थापना पर लगभग 25 से 30 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा।’
फिलहाल भारत में ब्रांडेड पिझा बाजार 400 करोड़ रुपये से अधिक का है और यह सालाना लगभग 30 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक रूप से रिटेल एवं खाद्य सेवा उद्योग तेज गति से बढ़ रहा है और हमारा मानना है कि यह समय हमारे लिए पूरे विश्व में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए उपयुक्त है।’
जीएफए ने हाल में कोलोराडो में अपना पहला कॉफी वर्ल्ड आउटलेट खोल कर अमेरिकी बाजार में दस्तक दी है। ये दोनों आउटलेट दिसंबर 2009 में खोले जाने हैं।