भारत की सबसे बड़ी बिजनेस प्रॉसेस आउटसोर्सिंग बीपीओ कंपनी जेनपैक्ट ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध आय में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया है।
मंदी के इस दौर में भी कंपनी ने 158 करोड़ रुपये की शुद्ध आय अर्जित की, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले लगभग 106 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान 1272.7 करोड़ रुपये का शुद्ध राजस्व अर्जित किया।
पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा लगभग 1009.1 करोड़ रुपये था। यानी शुद्ध राजस्व के मामले में उसने 26.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। जेनपैक्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी प्रमोद भसीन ने कहा, ‘इस तिमाही में खास बात हमारे वैश्विक ग्राहकों से मिलने वाले राजस्व में 61 फीसदी का इजाफा रहा। इसके अलावा पिछले साल के मुकाबले इस साल परिचालन आय मार्जिन में भी 1.66 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।’
सिंगापुर एयरलाइंस का मुनाफा 36 फीसदी घटा
सिंगापुर एयरलाइंस का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एटीएफ की कीमत में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण मुनाफा 36 फीसदी घट गया। कंपनी का कहना है कि एटीएफ की कीमत बढ़ने से उसका खर्च भी बढ़ गया, जिसका असर तिमाही मुनाफे पर पड़ा है।
सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विमानन कंपनी का शुध्द मुनाफा घटकर 32.4 करोड़ सिंगापुर डॉलर (21.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 50.8 करोड़ सिंगापुर डॉलर था। कंपनी का कहना है कि ,’ईंधन की कीमतों में कमी हो रही है, लेकिन परिचालन खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा ईंधन पर खर्च होता है।’
सिंगापुर एयरलाइंस की समीक्षाधीन तिमाही में आय 10 फीसदी बढ़कर 4.4 अरब सिंगापुर डॉलर (3 अरब अमेरिकी डालर) हो गई। वहीं कंपनी का खर्च भी 20 फीसदी बढ़कर 4.1 अरब सिंगापुर डॉलर (2.8 अरब अमेरिकी डालर) हो गया।
जापान एयरलाइंस का मुनाफा 47 फीसदी घटा
एशिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी जापान एयरलाइंस का ईंधन की अधिक लागत और मुश्किल आर्थिक माहौल के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान परिचालन मुनाफा 47 फीसदी घट गया। कंपनी का परिचालन मुनाफा गिरकर 30.23 अरब येन (31.। करोड़ डालर) हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में यह 56.65 अरब येन था। कंपनी ने हजारों नौकरियों में कटौती की है।
लेनोवो का शुध्द मुनाफा 78 फीसदी घटा
प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख लेनोवो समूह का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 78 फीसदी घटकर 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया। कंपनी का मानना है कि कंप्यूटर की मांग में आई गिरावट का असर उसके शुध्द मुनाफे पर भी देखने का मिला है।
लेनोवो ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा घटकर 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर रह गया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10.5 करोड़ डॉलर था। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दुनिया भर में उसका पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) शिपमेंट में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
उधर, चीन के बाजार में धीमे विकास और व्यावसायिक और सार्वजनिक क्षेत्र में पीसी की मांग में आई गिरावट से कंपनी उद्योग शिपमेंट में पिछड़ गया।