जनरल मोटर्स इंडिया ने कहा है कि उसकी मूल कंपनी जिस तरह का संकट अमेरिका में झेल रही है, उससे भारतीय परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष (कंपनी मामले) पी. बालेन्द्रन ने कहा, ‘हमारा भारतीय परिचालन यहां के घरेलू कारकों पर निर्भर है, इसलिए हम लगातार विकास जारी रखेंगे।’
जनरल मोटर्स की अमेरिकी इकाई दिवालिया होने के कगार पर है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल तक कंपनी के पास पैसा नहीं रहेगा। कंपनी की भारतीय इकाई ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष में अपनी बिक्री के 90000 यूनिट के लक्ष्य को संशोधित कर 78000 कर दिया है। ऐसा वाहन बाजार में मंदी को देखते हुए किया गया है।
बालेन्द्रन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘ वाहन बाजार में जबरदस्त मंदी के बावजूद जनरल मोटर्स ने भारत में लगातार अच्छा कारोबार किया है। वास्तव में सालाना आधार पर हमने बेहतरीन विकास के आंकड़े दिए हैं। अमेरिकी परिस्थति के बावजूद हमारा भारतीय परिचलन बेहतर होता रहेगा।’
कंपनी ने पिछले साल 60,000 कारों की बिक्री की थी और इस साल के लिए यह लक्ष्य 78,000 रखा गया है। कंपनी अपनी नई मॉडल की कार सेडान कू्रज को अगले साल लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी की छोटी कारें 2010 की शुरूआत में बाजार में आएगी। उन्होंने कहा, ‘हमारा तालेगांव प्लांट काफी अच्छी स्थिति में है और यहां पर सारी सुविधाएं सही तरीके से चल रही है।