जीई हेल्थकेयर ने चिकित्सा उत्पाद बनाने वाली वाइटल साइंज इंक और इसकी सहायक कंपनी ब्रीआस मेडिकल एबी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाइटल साइंज के अधिग्रहण से उसे घरेलू स्वास्थ्य सेवाओं में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
जीई हेल्थकेयर साल्युशंस के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी वी राजा ने कहा घरेलू स्वास्थ्य श्रेणी का व्यापक तौर पर दोहन नहीं हुआ है। हम इस अधिग्रहण से अपने लक्ष्य के करीब हैं।
जीई हेल्थकेयर 17 अरब डालर मूल्य की इकाई है। इस कंपनी में वैश्विक स्तर पर 46000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
