फॉक्सकॉन समूह की सहायक भारत एफआईएच ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। 5,004 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 2,502 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 2,502 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। कंपनी की प्रवर्तक वंडरफुल स्टार्स की तरफ से ओएफएस होगा।
विवरणिका के मुताबिक, वंडरफुल स्टास4 और एफआईएच मोबाइल इसकी प्रवर्तक हैं। अपने नॉमिनी के साथ वंडरफुल स्टार्स के पास कंपनी की 99.97 फीसदी हिस्सेदारी है।
भारत एफआईएच में एफआईएच मोबाइल की प्रत्यक्ष तौर पर कोई हिस्सेदारी नहीं है बल्कि अपनी सहायकों के जरिये वंडरफुल स्टार्स में उसका स्वामित्व है। 30 सितंबर, 2021 को फॉक्सकॉन के पास एफआईएच मोबाइल की 63.43 फीसदी हिस्सेदारी थी।
कोटक इन्वेस्टमेंट बैंंकिंग, सिटीगग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, बीएनपी पारिबा और एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया इस इश्यू के बैंकर हैं।
आईपीओ में नए शेयरों के जरिए मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कैंपसों के उन्नयन व विस्तार आदि पर पूंजीगत खर्च, सहायक आरएसएचटीपीएल की पूंजीगत खर्च की जरूरत और कार्यशील पूंजी की जरूरतों में करने की योजना है।
एफऐंडएस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत एफआईएच भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा प्रदाता है और वित्त वर्ष 21 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी रही। ईएमएस सर्विसेज के अलावा(जो मुख्यत: विनिर्माण सेवाएं हैं) कंपनी ओईएम को क्षमता तैयार करने में मदद करती है, जो उत्पादों के डिजाइन, डेवलपमेंट, कलपुर्जा विनिर्माण व सोर्सिंग, लॉजिस्टिक्स व ऑफ्टर सेल्स सर्विसेज के जरिए दिया जाता है।
कंपनी ने साल 2015 में परिचालन शुरू किया और मोबाइल फोन के विनिर्माण पर केंद्रित है। भारत एफआईएच, देश के मोबाइल उद्योग की देश की सबसे बड़ी ईएमएस प्रदाता है और वित्त वर्ष 2021 में उसकी बाजार राजस्व हिस्सेदारी 23 फीसदी रही।
