अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी की सहयोगी कंपनी ‘फोर्ड इंडिया’ को वर्ष 2008 के दौरान अपनी कार बिक्री 2007 की तुलना में 10 फीसदी की गिरावट के साथ 36,000 यूनिट रहने की आशंका है।
चेन्नई संयंत्र में सालाना एक लाख वाहन की क्षमता वाली इस कंपनी ने पिछले साल 40,000 कारों की बिक्री की थी। फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (बिक्री) टिमोथी डी. टकर के अनुसार आर्थिक मंदी के कारण चालू वर्ष में कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है।
कंपनी क्षमता विस्तार और डीजल इंजन संयंत्र की स्थापना पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश किए जाने की प्रक्रिया से गुजर रही है। यह इंजन संयंत्र पहले ही शुरू हो चुका है। इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट है जिससे एशिया प्रशांत देशों को निर्यात किया जाएगा।
फोर्ड इंडिया ने अत्याधुनिक डयूराटोर्क टीडीसीआई इंजन के साथ नया 1.4 लीटर आइकॉन डीजल संस्करण लॉन्च किया है। इस साल के पहले 7 महीनों में हर महीने 250 आइकॉन की बिक्री करने वाली इस कंपनी को साल के बाकी महीनों में बिक्री में चार-पांच गुना इजाफा होने की संभावना है।
टकर ने कहा, ‘बाकी महीनों में हमें अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है, क्योंकि वित्तीय बाजारों में तरलता आने और ब्याज दरों में कमी आने से ग्राहकों को नवंबर, दिसंबर और अगले साल के शुरू में नई कारों की खरीदारी में मदद मिलेगी।’