आगामी त्योहरी सीजन और बिग बिलियन डेज बिक्री को मद्देनजर रखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब किफायती पेशकश तैयार कर रही है। इसके तहत स्मार्ट अपग्रेड प्लान और उत्पाद विनिमय कार्यक्रम लाए गए हैं जो मोबाइल, छोटे और बड़े घरेलू उपकरणों तथा इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सभी श्रेणियों के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहकों को आसान बदलाव और वहनीयता विकल्पों की पेशकश को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए इन दोनों कार्यक्रमों को बीते वर्षों में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने अपनाया है। पिछले वर्ष बिग बिलियन डेज के दौरान मोबाइल के बदले मोबाइल लेने वाले ग्राहकों की संख्या में 50 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई थी।
इन दो कार्यक्रमों का दायरा बढ़ाने से अब लाखों ग्राहक किफायती तरीके से महंगे उत्पाद हासिल कर सकेंगे और खरीद पाएंगे। मोबाइल और लैपटॉप के लिए लाई गई यह योजना अब टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और टेबलेट सहित विभिन्न दूसरी श्रेणियों में उपलब्ध है। पंखे, मिक्सर ग्राइंडर और वाटर प्यूरीफायर जैसे छोटे घरेलू सामानों को भी उत्पाद विनिमय कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिससे ग्राहकों को पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए मूल्य हासिल करने और पहली बार इस खंड में पुराने की जगह पर नए उत्पाद लेने में मदद मिलेगी।
