आगामी त्योहारों के मौसम में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट किराना को लुभा रही है। त्योहारों के पहले हुई फ्लिपकार्ट समूह की टाउनहॉल बैठक में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस समय फ्लिपकार्ट समूह के कुल शिपमेंट के अंतिम छोर तक प्रबंधन में किराना की हिस्सेदारी एक तिहाई हो गई है और वालमार्ट की यह कंपनी इनकी वृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध है।
फ्लिपकार्ट 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच द बिग बिलियन डे (बीबीडी) का आयोजन करेगी, जो कंपनी के इस बड़े आयोजन का आठवां मौका होगा। 6 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में लाखों ग्राहक, विक्रेता, छोटे कारोबारी, शिल्पी, किराना, ब्रॉन्ड और ई-कॉमर्स इकोसिस्टम पार्टनर आगामी त्योहारी सीजन में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी को 9 करोड़ शिपमेंट की उम्मीद है और इनकी 100 प्रतिशत ग्रीन पैकेजिंग होगी। इसमें दो लाख से ज्यादा ट्रकर शामिल होंगे। कर्मचारियों के साथ टाउनहाल बैठक में कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘किराना के लिए समाधान और उन्हें डिजिटल इकोसिस्टम का हिस्सा बनाना फ्लिपकार्ट में हमारे लिए बड़ी प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा कि हमारा किराना पार्टनर नेटवर्क दोगुने से ज्यादा हो गया है।
हजारों शहरों व कस्बों में ग्राहकों तक पहुंच के लिए 1,00,000 से ज्यादा किराना को जोड़ा गया है। साथ ही 15 लाख से ज्यादा किराना और खुदरा कारोबारी फ्लिपकार्ट होलसेल से साझेदारी करके 2 मिनट में कर्ज पाने में सक्षम होंगे। किराना के दुकानदार 5,000 से 3 लाख रुपये तक 14 दिन के लिए बगैर ब्याज के कर्ज पा सकते हैं। 15 लाख से ज्यादा किराना और खुदरा कारोबारी की पहुंच फ्लिपकार्ट होलसेल के माध्यम से बड़ी संख्या में उत्पादों तक हो सकेगी। फ्लिपकार्ट होलसेल भी पहली बार बीबीडी का हिस्सा होगा। कृष्णमूर्ति ने कहा कि किराना व अन्य छोटे कारोबारी थोक इकाई के माध्यम से बीबीडी का लाभ उठा सकेंगे।
