ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट समूह ने फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस की पेशकश के साथ हेल्थकेयर क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। समूह ने सस्तासुंदर मार्केटप्लेस लिमिटेड (जिसके पास सस्तासुंदर डॉट कॉम का स्वामित्व है और उसका परिचालन करती है) की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। सस्तासुंदर डॉट कॉम ऑनलाइन फार्मेसी व डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है। फ्लिपकार्ट ने उपभोक्ताओं को सस्ती व सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के लिए यह कदम उठाया है। इस सौदे की रकम का ऐलान नहीं किया गया है।
ऑनलाइन हेल्थकेयर में फ्लिपकार्ट के उतरने से उसका सीधा मुकाबला स्थापित कंपनियों मसलन रिलायंस के स्वामित्व वाली नेटमेड्स, 1एमजी, फार्मईजी और एमेजॉन फार्मेसी से हो गया है। फ्लिपकार्ट ऐसे समय में इस क्षेत्र में उतर रही है जब ऐसी सेवाओं की भारी मांग है, जो मरीजों को कोविड महामारी के बीच आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करते रहे हैं। काफी लोग ऑनलाइन दवाएं खरीद रहे हैं और वायरस के डर से स्टोर तक जाना टाल रहे हैं।
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि अय्यर ने कहा, भारत में इंटरनेट की सुविधा तेजी से बढ़ रही है और उपभोक्ता अपने जीवन में डिजिटल तरीका अपनाने से मिलने वाले मौके व सुविधा को पहचान रहे हैं। जागरुकता में इजाफा और महामारी के कारण स्वास्थ्य पर ध्यान से सस्ती स्वास्थ्य सेवा व इससे जुड़ी अन्य सेवाओं में काफी मौके और मांग है। सस्तासुंदर डॉट कॉम डिजिटल हेल्थकेयर व फार्मेसी प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है, जिसे 490 से ज्यादा फार्मेसी के नेटवर्क का समर्थन हासिल है।
सस्तासुंदर हेल्थ के संस्थापक व सीईओ रवि कांत शर्मा ने कहा, फ्लिपकार्ट संग साझेदारी हमारी उन क्षमताओं को वैधता प्रदान करता है जिसे हमने खड़ा किया है और हर भारतीय को सुविधाजनक तरीके से सस्ती स्वास्थ्यसेवा मुहैया कराने के अपने मिशन में हम तेजी लाएंगे।
