आगामी त्योहारी मौसम और अपने वृहद बिक्री आयोजन ‘बिग बिलियन डेज’ के पहले ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने किराना वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश भर में 1 लाख से अधिक किराना दुकानों को अपने साथ जोड़ा है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने जल्द आपूर्ति करने के लिए स्थानीय किराना दुकानों के साथ साझेदारी की है। ये दुकानें त्योहारी मौसम में लाखों ऑर्डर की आपूर्ति फ्लिपकार्ट उपभोक्ताओं के घर पर करेंगी। पिछले साल भी त्योहारी मौसम में फ्लिपकार्ट ने किराने की 1 करोड़ से अधिक आपूर्तियां की थीं।
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आपूर्ति शृंखला) हेमंत बद्री ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट विक्रेताओं, एमएसएमई, कलाकारों, उपभोक्ताओं एवं किराना दुकानदारों समेत अपने सभी हितधारकों के लिए मूल्य पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने कहा कि किराना दुकानों के बेहद स्थानीय स्तर पर मौजूद होने और फ्लिपकार्ट के नवाचार के मेल से किराना आपूर्ति कार्यक्रम ने देश में किराना ढांचे को मजबूती देने का काम किया है। बद्री ने कहा कि इस साझेदारी से न केवल ग्राहकों का खरीदारी अनुभव बेहतर होगा बल्कि किराना साझेदारों की आमदनी भी बढ़ेगी। पिछले साल की तुलना में इस बार किराना साझेदारों की संख्या दोगुनी हो गई है। इससे फ्लिपकार्ट की पहुंच देश के दूरदराज के इलाकों तक हो जाएगी।
फ्लिपकार्ट ने स्थानीय किराना दुकानों को आपूर्ति साझेदार के तौर पर पहली बार 2019 में अपने साथ जोड़ा था और तब से उसने इन कारोबारों को आपूर्ति के लिए तैयार रहने में लगातार निवेश किया है।