ट्रैवल पोर्टल मेकमाईट्रिप डॉट कॉम पर काफी जद्दोजहद के बाद भी कई यात्री घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुक नहीं करा पा रहे थे,
वजह थी एयर इंडिया, जेट एयरवेज विमानन कंपनियों के किरायों में कमी के बाद ढेरों यात्रियों का एक साथ बुकिंग कराना।
मेकमाईट्रिप के मुख्य परिचालन अधिकारी केयूर जोशी का कहना है, ‘हर रोज हमारी वेबसाइट पर लगभग 1,00,000 लोग विजिट करते हैं। लेकिन पहले ही दिन हमें 1,50,000 से अधिक विजिट मिले हैं।’
ट्रैवल एजेंटों और पोर्टलों का कहना है कि विमानन कंपनियों की ओर से किरायों में कटौती के बाद एयरलाइनों की बुकिंग में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एयर इंडिया ने जहां अपने किरायों में 35 से 82 प्रतिशत कटौती की है, वहीं जेट एयरवेज ने अपने मूल किरायों को 40 प्रतिशत तक कम कर दिया है, जिसकी वजह से पर्यटन उद्योग को काफी राहत मिली है।
इसका अच्छा असर होटल बुकिंग पर भी देखने को मिला है जिसमें 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। पर्यटन का हॉलीडे खर्च में लगभग 40 प्रतिशत का हिस्सा होता है।
यात्रा डॉट कॉम के मुख्य कार्याधिकारी और सह संस्थापक धु्रव श्रींगी का कहना है, ‘कई स्थानीय पर्यटकों को हवाई किरयों में कटौती की उम्मीद थी। टिकटों की बुकिंग में अब 20 प्रतिशत का इजाफा हो गया है।’ उन्होंने कहा, ‘होटल बुकिंग की संख्या में भी 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।’
मौजूदा आर्थिक मंदी, अधिक हवाई किराए और आतंकी हमलों ने पर्यटकों के जोश को कम कर दिया था, जिसके फलस्वरूप होटलों में रहने वालों की संख्या में कमी आ गई थी और उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्री भी कम हो गए थे। अब कम किरायों के साथ पर्यटन उद्योग में जल्द ही बहार लौटने की उम्मीद है।
कॉक्स ऐंड किंग्स के कार्याधिकारी निदेशक अरुप सेन का कहना है, ‘हमारा अनुमान है कि एयर टिकटों की बुकिंग की मांग में आगे लगभग 25 प्रतिशत इजाफा होगा।’
सेन का कहना है कि हवाई यात्रा में जिस रफ्तार से इजाफा हो रहा है, उम्मीद है कि होटल बुकिंग भी वही रफ्तार पकड़ लेगी, क्योंकि बुकिंग की संख्या में शुरुआती इजाफा कॉर्पोरेट पर्यटकों से मिल रहा है, जो आमतौर कॉर्पोरेट गेस्ट हाऊस में ही ठहरते हैं।
सेन का कहना है, ‘हमें उम्मीद है कि जनवरी में होटल बुकिंग की संख्या में अहम इजाफा होगा, क्योंकि पर्यटक कम टूर पैकेज का फायदा उठाने के लिए सामने आएंगे।’
जोशी का कहना है, ‘अगले कुछ सप्ताह में उड़ानों से जुड़ स्थान जैसे केरल, उत्तर-पूर्वी और कोच्चि में होटल बुकिंग में लगभग 20 से 30 प्रतिशत इजाफा होने की उम्मीद है।’
स्टिक ट्रैवल के चेयरमैन सुभाष गोयल का कहना है कि इस बार सर्दियों में सभी सेगमेंट के होटलों में कमरों की बुकिंग 65 प्रतिशत से कम हो गई है, जबकि पिछले साल यह 95 प्रतिशत थी। इसका असर यह हुआ कि देशभर के होटलों में कमरे का औसत किराया 30 से 50 प्रतिशत कम हो गया है।
थॉमस कुक इंडिया के प्रबंध निदेशक माधवन मेनन का कहना है, ‘हमने स्थानीय एयर टिकटों की बुकिंग में इजाफा देख रहे हैं, जो अगले कुछ सप्ताह में होटल की बुकिंग में देखने को मिलेगा।’