कन्फेक्शनरी कारोबार का विस्तार करने की योजना के तहत पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड अगले साल तक देश में पांच और संयंत्र लगाने की योजना बना रही है।
पारले एग्रो कनफे क्शनरी के साथ ही ब्रेवरीज और बोलतबंद पानी के कारोबार में भी है। देश भर में पारले एग्रो के करीब 37 संयंत्र हैं।
इसमें से लगभग 26 संयंत्रों में बेले बोतलबंद पानी का उत्पादन किया जाता है, 10 संयंत्रों में ब्रेवरेज और एक में कन्फेक्शनरी बनाई जाती हैं। कंपनी ने पिछले साल ही इस कारोबार में कदम रखा है। तब से लेकर अभी तक कंपनी चार ब्रांड बाजार में पेश कर चुकी है।
पारले एग्रो लिमिटेड क ी निदेशक नादिया चौहान ने बताया, ‘हमारे कन्फेक्शनरी ब्रांड्स बाजार में अच्छा कारोबार कर रहे हैं। हम इस कारोबार के लिए पांच संयंत्र और लगाने की योजना बना रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने इस बारे में और कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
नादिया चौहान ने बताया, ‘भारत के लगभग हर राज्य में हमारी अच्छी मौजूदगी है। फिलहाल हम देश के लगभग 10 लाख आउटलेट्स पर माल की आपूर्ति कर रहे हैं। हमें इस कारोबार में 20 फीसदी की दर से इजाफा होने की उम्मीद है।’
100 फीसद शुद्ध जूस की श्रेणी में कंपनी के आने के बारे में उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर जूस ब्रांड्स इस बात को साफ नहीं करती कि जो जूस वे बेच रही हैं वह नेक्टर है, 85 फीसदी जूस है या फिर 100 फीसदी जूस है। इससे ग्राहकों को नहीं पता चल पाता कि वह क्या खरीद रहा है। इसीलिए हमने इस श्रेणी में सेंट जूस नाम से 100 फीसदी जूस बाजार में उतारा है।’