फिनो पेमेंट्स बैंक का 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 29 अक्टूबर को खुलकर 2 नवंबर को बंद होगा। बैंंक ने कीमत दायरा 560-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि प्रवर्तक फिनो पेटेक की तरफ से 900 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री होगी। बैंक इस रकम का इस्तेमाल अपने टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य की जरूरतें पूरी करने में करेगा। फिनो पेमेंट्स बैंक की मूल कंपनी पेटेक के हिस्सेदारों में बीपीसीएल (22.9 फीसदी), ब्लैकस्टोन (15.1 फीसदी), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (9.1 फीसदी), इंटेल कैपिटल (5.7 फीसदी) शामिल हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक में अभी फिनो पेटेक की हिस्सेदारी 100 फीसदी है। आईपीओ के बाद उसकी हिस्सेदारी घटकर 70 फीसदी रह जाने की संभावना है।
