देश भर में कार की बिक्री के आंकड़े महीना दर महीना कम होते जा रहे हैं, लेकिन कार कंपनियां नए मॉडल उतारने से पीछे नहीं हट रही हैं।
इटली की कार कंपनी फिएट भी मंदी से उबरने के लिए दो नई नवेली कारें हिंदुस्तानी सड़कों पर उतारने जा रही है। कंपनी अगले महीने लिनिया उतारेगी और अगले साल फरवरी में ग्रांड पुंटो भारत में आएगी।
फिएट ने सी प्लस सेगमेंट की अपनी सेडान लिनिया का उत्पादन शुक्रवार को यहां रंजनगांव स्थित संयंत्र से शुरू कर दिया। उसने सात साल से भारत में बिक रहे पालियो मॉडल के निर्यात की अपनी लंबी चौड़ी योजनाओं का भी खुलासा किया।
फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स और टाटा मोटर्स के साझे उपक्रम वाली कंपनी फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड ने यहां कार असेंबल करने और पावरट्रेन इंजन बनाने के लिए संयंत्र लगा लिया है। इसमें सालाना 2 लाख कार, 3 लाख इंजन और 3 लाख कलपुर्जे बनाने की क्षमता है।
कंपनी लिनिया को दिसंबर के तीसरे हफ्ते में भारत में पेश कर सकती है। इसकी कीमत 7 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। फिएट बी सेगमेंट की अपनी हैचबैक ग्रांड पुंटो का निर्माण अगले वर्ष जनवरी में शुरू करेगी।
फिएट इंडिया के मुख्य कार्यकारी राजीव कपूर ने बताया, ‘बाजार में छाई मंदी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका शानदार उत्पाद उतारना है। हमें लगता है कि इस सेगमेंट में लिनिया सबसे उम्दा कार है और हिंदुस्तार में कार खरीदार इसे हाथोंहाथ लेंगे।’