देश का 2.8 अरब डॉलर वाला सीके बिड़ला समूह अब बिड़ला फर्टिलिटी ऐंड आईवीएफ ब्रांड के तहत देश भर में फर्टिलिटी क्लीनिक में अपनी पैठ बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस 160 साल पुराने समूह की दिल्ली और गुरुग्राम दोनों में अस्पतालों के नेटवर्क – सीके बिड़ला अस्पताल के माध्यम से पिछले 50 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उपस्थिति है।
सीके बिड़ला हेल्थकेयर की संस्थापक अवंती बिड़ला ने कहा कि बिड़ला फर्टिलिटी ऐंड आईवीएफ सीके बिड़ला हेल्थकेयर का हमारा सबसे नया उद्यम है, जिसे भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा की दिशा में समूह की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए सीके बिड़ला समूह ने वित्तीय सहायता प्रदान की है। बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में बिड़ला ने कहा कि भारत में प्रजनन संबंधी समस्याओं वाले 2.8 करोड़ जोड़े हैं।
