शीर्ष वैश्विक डिलिवरी सेवा कंपनी फेडेक्स कॉरपोरेशन की सहायक फेडेक्स एक्सप्रेस, ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स मंच डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। फेडेक्स एक्सप्रेस इंडिया और डेल्हीवरी ने इक्विटी और वाणिज्यिक समझौते किए हैं जिसके तहत भारत की अंतरराष्ट्रीय व्यापार क्षमता को बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियां मिलकर अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नियामकीय मंजूरी सहित समापन शर्तों के आधार पर यह लेन-देन पूरा होगा।
इस सहयोग के तहत फेडेक्स एक्सप्रेस डेल्हीवरी में 10 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश करेगी और दोनों कंपनियां एक दीर्घकालिक वाणिज्यिक समझौता करेंगी। फेडएक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी राज सुब्रमण्यम ने कहा, भारत फेडेक्स के लिए एक रणनीतिक प्राथमिकता है। इस रणनीतिक गठबंधन से भारत में हमारे व्यापार को बढ़ाने के लिए हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण में मदद मिलेगी और हम भारतीय बाजार में विस्तार या प्रवेश करने के इच्छुक ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगा। साथ ही साथ हम अपने ग्राहकों के लाभ के लिए डेल्हीवरी के साथ मिलकर उत्पाद और प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने के अवसर प्रदान करेंगे।
इसके तहत सॉफ्टबैंक समर्थित डेल्हीवरी फेडेक्स एक्सप्रेस के अंतरराष्ट्रीय उत्पादों व सेवाओं की बिक्री भारत मे करेगी और देश भर में पिक-अप व डिलिवरी की सेवा भी मुहैया कराएगी। इसके अतिरिक्त फेडेक्स अपने भारतीय कारोबार की कुछ परिसंपत्तियां डेल्हीवरी को हस्तांतरित भी करेगी, जिससे इस कंपनी को देश के नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेगी।