बिजली की कम खपत वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर ने पुणे में अपना शोध और विकास(आर ऐंड डी) केन्द्र खोला है। यह केन्द्र फेयरचाइल्ड को अगली पीढ़ी के तकनीक आधारित उपकरणों जैसे सोलर इंवर्टर,लाइटिंग,ऑटोमोटिव और बलास्ट एप्लीकेशन के डिजाइन और विकास पर काम करेगी। पुणे में इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों की पर्याप्त संख्या को देखते हुए कंपनी ने अपनी शोध केन्द्र यहां खोलने का फैसला किया। फेयरचाइल्ड 1वॉट से 1200 वॉट की क्षमता वाले बिजली-उपकरणों की काफी बड़ी श्रृंखला बनाता है। इस नए केन्द्र में ऐसे उपकरण बनाए जाएंगे जो उर्जा-बचत के वैश्विक नियमों और मानकों पर खरे उतरते हों। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्र उर्जा-बचत के ऐसे तरीकों पर काम करेगा जिन्हें उत्पादों में इस्माल किया जा सके। नई तकनीक और उत्पाद विकसित करने की भी योजनाएं हैं जिनका डिजाइन और परीक्षण इसी केन्द्र में किया जाएगा।
करने की भी योजनाएं हैं जिनका डिजाइन और परीक्षण इसी केन्द्र में किया जाएगा।