सेंचुरी टेक्स्टाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज सीमेंट और कागज व्यवसाय के विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी अगले तीन साल में इस विस्तार पर 3,246 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कंपनी की ओर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को दी गई जानकारी के मुताबिक सीमेंट कारोबार के विस्तार के तहत सेंचुरी टेक्स्टाइल्स पश्चिम बंगाल में 15 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता वाला एक सीमेंट ग्राइंडिंग संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। इस संयंत्र पर 1800 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कंपनी प्रमुख उपकरणों के लिए ऑर्डर अभी तय नहीं कर रही है। पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से थोक में बिजली की आपूर्ति के लिए अनुमति हासिल होने के बाद कपनी प्रमुख उपकरणों के लिए ऑर्डर निर्धारित करेगी।
इसी तरह महाराष्ट्र में कंपनी 40 मेगावाट केप्टिव ताप विद्युत संयंत्र के साथ 25 लाख टन क्षमता वाली एक नई क्लिंकर लाइन तैयार कर रही है। इसके शुरू हो जाने के बाद सेंचुरी की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 78 लाख टन सालाना से बढ़ कर 1.18 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से वन भूमि के इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद इस परियोजना के लिए उपकरणों के ऑर्डर दे दिया जाएगा।
कागज व्यवसाय में विस्तार के तहत सेंचुरी एक टिश्यू पेपर संयंत्र स्थापित कर रही है जिसके इस साल की तीसरी तिमाही तक शुरू हो जाने की संभावना है। इस संयंत्र पर 175 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा कंपनी 500 टीडीपी मल्टीलेयर कोटेड पैकेजिंग संयंत्र भी लगा रही है। इस पर 775 करोड़ रुपये का कुल खर्च आएगा।