प्राइवेट इक्विटी फंड मैनेजर एवरस्टोन कैपिटल ने आज कहा कि उसके ब्रेड व बेकरी प्लेटफॉर्म एवरफूड्स एशिया ने मॉडर्न फूड्स की बिक्री मोटो ग्रुपो बिंबो और उसकी सहायक रेडी रोटी इंडिया को कर दी है। ग्रुपो बिंबो दुनिया की सबसे बड़ी बेकिंग कंपनी है, जिसका परिचालन भारत समेत 33 देशों में है और 13,000 से ज्यादा विशाखित पोर्टफोलियो व 100 मशहूर ब्रांड उसके पास है। इस सौदे की वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। एवरफूड्स ने मॉडर्न फूड्स का अधिग्रहण हिंदुस्तान यूनिलीवर से अप्रैल 2016 में किया था और इस ब्रेड के ब्रांड को जून 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर दोबारा पेश किया।
इस सौदे पर टिप्पणी करते हुए एवरस्टोन कैपिटल एशिया की प्रबंध निदेशक आर बख्शी ने कहा, हमें इस ब्रांड को दोबारा साजसज्जा के साथ पेश करने और उपभोक्ता के पास दोबारा पहुंचाने का अनुभव है। अपने पोर्टफोलियो के विस्तार और व्यापक पहुंच के जरिये मॉडर्न ने अपनी क्षमता दिखाई है, लिहाजा इसमें अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई। इन्वेस्टेक ने इस लेनदेन में एवरस्टोन और मॉडर्न फूड्स के लिए वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई। एवरस्टोन ने हाल में कहा था कि वह एवरस्टोन नियंत्रित इकाई एवराइज की बिक्री ब्रुकफील्ड बिजनेस पार्टनर्स और उसकी संस्थागत साझेदार को करने की खातिर करार किया है।
