ड्राई सेल बैटरी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। फिलहाल कंपनी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जा रही है
जो वृद्धि और लाभप्रदता के अलावा कंपनी प्रशासन के उच्च मानदंडों पर केंद्रित है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक शुभमय साहा ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अब नई ऊंचाइयों की ओर यात्रा पर निकल चुकी है और वह बदलाव के दौर से गुजर रही है। साहा ने बाद में शेयरधारक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जाहिर तौर पर कंपनी राजस्व पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
साहा ने कहा, ‘कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान वास्तव में कोई वृद्धि नहीं दर्ज की है।’ उन्होंने यह भी कहा कि आगे की रूपरेखा में लगातार मुनाफा हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है और अच्छे कंपनी प्रशासन पर अमल करना कंपनी का मंत्र है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि इन सभी के संयोजन से कंपनी एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगी।’ कंपनी ने अपनी हरेक कारोबारी श्रेणी के लिए सुधार योजनाएं तैयार की हैं। अलग-अलग कारोबारी टीम उन योजनाओं पर काम कर रही हैं। एवरेडी की तीन प्रमुख कारोबारी श्रेणियों में बैटरी, फ्लैश लाइट और लाइटिंग शामिल हैं।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान बैटरी कारोबार की लागत में अप्रत्याशित तौर पर वृद्धि दर्ज की गई थी, खासकर चौथी तिमाही के दौरान। साहा ने कहा, ‘हम करीब 12 से 15 फीसदी बढ़ी हुई लागत का बोझ बाजार के कंधों पर डालने के लिए उपाय कर रहे हैं।’
इस साल के आरंभ में एवरेडी ने सलाहकार फर्म बेन ऐंड कंपनी के साथ करार किया था। फर्म को परिचालन क्षेत्रों में सुधार के लिए सलाह एवं सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था। फर्म उस रणनीति पर भी जानकारी देगी जिस पर कंपनी अगले 2 से 3 वर्षों में अमल करेगी।
