स्टील की कीमतों में अप्रत्याशित तेजी ने टाटा स्टील पर अपने वैश्विक विनिर्माण परिचालन यूरोप व दक्षिण पूर्व एशिया के विनिवेश के विकल्प तलाशने का दबाव कम कर दिया है। टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी टी वी नरेंद्रन ने कहा, अभी स्टील का चक्र हमारे अनुकूल है, ऐसे में दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप की परिसंपत्तियां हमारे साथ बनी रहेंगी।
पिछले साल 13 नवंबर को टाटा स्टील ने ऐलान किया था कि उसने स्वीडन की एसएसएबी के साथ नीदरलैंड कारोबार के संभावित अधिग्रहण को लेकर बातचीत शुरू की है। हालांकि जनवरी के आखिर में एसएसएबी ने अपनी दिलचस्पी वापस ले ली।
लेकिन तब से यूरोप में कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है और हॉट रोल्ड कॉइल (वाहन व उपभोक्ता उत्पादों में काम आने वाला) करीब 1,200 डॉलर प्रति टन पर बिक रहा है। उच्च कीमतों से टाटा स्टील यूरोप का एबिटा चौथी तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफे पर उच्च कीमतों का असर अभी प्रतिबिंबित नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त देसी कारोबार का अप्रत्याशित एबिटा मार्जिन 41 फीसदी रहा है, जिसने कर्ज में डच परिचालन की बिक्री के जरिए होने वाली कर्ज कटौती से ज्यादा कटौती सुनिश्चित की है।