मौजूदा आर्थिक संकट में देश-दुनिया की तमाम कंपनियां जहां अपना घाटा कम करने के चलते विस्तार परियोजनाओं को टाल या रद्द कर रही हैं, वहीं एस्सार कम्युनिकेशंस होल्डिंग्स मंदी का फायदा उठाने के लिए अपने कारोबार का विस्तार अफ्रीका में करने की योजना बना रही है।
एस्सार समूह की दूरसंचार क्षेत्र में कंपनी एस्सार कम्युनिकेशंस ने अफ्रीका के 5 से 6 बाजारों में संकट के चलते कंपनियों की कीमतों के घटने का फायदा उठाने का विचार बनाया है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी माइकल फोले ने दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केप टाउन में कहा, ‘वैश्विक वित्तीय संकट ने अधिग्रहण की संभावनाओं को पैदा किया है। अधिग्रहण के लिहाज से ऐसी कंपनियां बढ़िया हैं, जो पैसा नहीं उगाह पा रही हैं।’
फोले का कहना है कि मौजूदा मोबाइल ऑपारेटर को अधिक खर्च करना पड़ सकता है, क्योंकि उनका वहां अपना केंद्र है और वे नेटवर्क सहायक सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि एस्सार जितना हो सकेगा एस्सार अपने कारोबार को आउटसोर्स करेगी और पहले से मौजूदा प्रतिद्वंद्वियों को इसी चलन का पालन करना होगा या फिर वे मुश्किलों का सामना ही करती रह जाएंगे।
एस्सार कम्युनिकेशंस यू ब्रांड के तहत इस महीने के अंत में नैरोबी में मोबाइल फोन सेवाएं देना आरंब करेगी। एस्सार कम्युनिकेशंस का यह देश के बाहर पहला उपक्रम है। फोले ने कहा कि अगले साल अप्रैल तक यू ब्रांड पूरे देश में फैला होगा।
फोले ने बताया कि यू ब्रांड के तहत सेवाओं का अगला लक्ष्य यूगांडा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी बुरुंडी और मध्य अफ्रीका के अन्य देशों पर भी विचार कर रही है। कंपनी ने केन्या में अपने कारोबार के लिए लगभग 2,115 करोड़ रुपये का बजट तय किया है, जिसके 2010 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
फोले ने अफ्रीकी बाजारों में अपनी रणनीति के लिए कहा कि यह कम कीमतों और अधिक मात्रा पर आधारित होगी।