कोल बेड मीथेन (सीबीएम) का उत्पादन दोगुना होने और गैस के वैश्विक दाम अनुकूल होने से एस्सार ऑयल ऐंड गैस एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन लिमिटेड (EOGEPL) वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 219 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज कर पाई है, जो तिमाही आधार पर इसका सर्वाधिक लाभ है। फर्म ने सोमवार को कहा कि तिमाही आधार पर राजस्व में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि ईओजीईपीएल ने वित्त वर्ष 23 के पहले नौ महीने में 696 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है।
वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के दौरान इसका एबिटा 100 प्रतिशत बढ़कर 171 करोड़ रुपये गया है, जबकि कर के बाद इसका लाभ 273 प्रतिशत बढ़कर 97 करोड़ रुपये हो गया। उत्पादन दोगुना होकर आठ लाख मीट्रिक मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन (MMSCMD) से अधिक होने के कारण राजस्व में यह ताजा इजाफा हुआ है।