रूईया समूह की कंपनी एस्सार समूह आरई पावर सिस्टम्स के साथ बनाया गया संयुक्त उपक्रम रद्द कर सकती है।
कंपनी ने यह संयुक्त उपक्रम विंड टरबाइन बनाने के लिए बनाया था। इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार सुजलॉन द्वारा आरई पावर सिस्टम्स खरीदे जाने के बाद ही कंपनी ने यह फैसला किया है। सूत्रों ने बताया, ‘सुजलॉन पहले से ही देश में इस तरह की परियोजनाओं पर काम कर रही है। ऐसे में संयुक्त उपक्रम का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
अगर विंड टरबाइन बनाने के कारोबार में एस्सार को संभावनाएं दिखाई देती हैं तो , एस्सार समूह भविष्य में इस कारोबार में अकेले ही कदम रख सकता है। फिलहाल समूह की योजना इस कारोबार में किसी और कंपनी के सहयोग से भी इस क्षेत्र में आने की नहीं है।’
सुजलॉन के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारा मानना है कि एस्सार ने समझौते की शर्तों को पूरा नहीं किया है। इसीलिए आरई पावर के साथ किए गए इस समझौते का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया है। हम भी यह मान रहे हैं कि आरई पावर के साथ कि या गया एस्सार का समझौता समाप्त हो गया है।’
हालांकि एस्सार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे पास आरई पावर की तरफ से विंड टरबाइन बनाने के लिए वैद्य लाइसेंस है। इसीलिए हम इस क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं।’ इस बारे में जब सुजलॉन के प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने कु छ भी कहने से इनकार कर दिया।