पवन ऊर्जा क्षेत्र में ढेरों संभावनाओं से आकर्षित होकर एस्सार ग्रुप भी पवनऊर्जा कारोबार में उतरने के विभिन्न विकल्पों का जायजा ले रही है।
कंपनी ने पहले ही पवन ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों से बातचीत शुरू कर दी है। हाल ही में कई कंपनियों ने पवन ऊर्जा से जुड़े कल-पुर्जों के उत्पादन क्षेत्र में उतरने के लिए योजना बनाई है और एस्सार ग्रुप इनमें से एक है।
विश्व पवन ऊर्जा संघ (डब्ल्यूडब्ल्यूईए) के अध्यक्ष डॉ. अनिल काने का कहना है, ‘कुछ महीने पहले, एस्सार के अधिकारी हमारे पास पवन ऊर्जा से जुड़े कल-पुर्जों, जैसे टरबाइन, ब्लेड और गीयरबॉक्स के उत्पादन में कारोबारी संभवनाओं का आकलन करने के लिए पहुंचे थे। ‘
जब एस्सार के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कंपनी की पवन ऊर्जा कारोबार में उतरने की योजना पर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। अधिकारी का कहना है, ‘पवन ऊर्जा कारोबार में हमारी दिलचस्पी है और हम इसमें विभिन्न विकल्पों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि अभी किसी भी विशेष जानकारी पर इस समय बात करना जल्दबाजी होगी।’
बाजार सूत्रों के मुताबिक एस्सार पवन ऊर्जा क्षेत्र में उतरने के लिए आरई पावर के साथ बातचीत कर रही थी, लेकिन सुजलॉन एनर्जी के आरई पावर का अधिग्रहण करने के साथ ही बातचीत खत्म हो गई है। अब एस्सार अक्षय ऊर्जा कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के साथ बात कर रही है। तकरीबन आधा दर्जन कंपनियां पवन ऊर्जा से जुड़े कल-पुर्जों में दिखा रही हैं, जिसमें अनिल अंबानी की कंपनी भी शामिल है।