एस्सार ग्लोबल फंड की निवेश इकाई एस्सार कैपिटल ने अनिल कुमार चौधरी को अपने धातु व खनन कारोबार का मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है। चौधरी सेल के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक हैं और इंटरनैशनल कोल वेंचर्स व एमजंक्शन सर्विसेज के चेयरमैन रहे हैं। वह कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे और धातु व खनन कारोबार की निवेश रणनीति आदि में अहम भूमिका निभाएंगे। वह स्टील रिसर्च ऐंड टेक्नोलॉजी मिशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष थे।
गिफ्ट सिटी में एमएफ की पीएमएस सेवा
देसी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां निप्पॉन इंडिया एएमसी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी को गिफ्टी सिटी में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज शुरू करने के लिए इंटरनैशनल फाइनैंंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी से इन एएमसी को वैश्विक फंडों, भारत के इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ऐंड एडवाइजरी सर्विसेज में निवेश करने वाले एनआरआई व अन्य निवेशकों को पेशकश की इजाजत मिलेगी। बीएस