शैक्षणिक सेवा कंपनी एरुडिटस ने कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) से ऋण वित्त पोषण के जरिये 35 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी इस रकम का उपयोग अपनी ऑनलाइन इकाई एमेरिटस के लिए वित्त पोषण में करेगी ताकि वैश्विक विकास रणनीति के तहत विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके।
कंपनी ने कहा, ‘साल दर साल 120 फीसदी की वृद्धि दर के साथ इस वित्त वर्ष के लिए एमेरिटस की कुल बुकिंग 50 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है। हालांकि कंपनी खुद अपने दम पर ढाई गुना वृद्धि की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन एमेरिटस विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों के जरिये वृद्धि को रफ्तार देने की भी योजना बना रही है।’ कंपनी ने कहा कि अगले पांच साल के दौरान संभावित अधिग्रहण का एमेरिटस के राजस्व एवं एबिटा में योगदान 30 फीसदी तक रहने का अनुमान है।
मौजूदा ऋण वित्त पोषण के पूरा होने के बाद एमेरिटस डेट एवं इक्विटी में 1 अरब डॉलर से अधिक जुटा लेगी। सीपीपीआईबी ने भी अगस्त 2021 में एमेरिटस के 65 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण दौर में भाग लिया था जिससे कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 3.2 अरब डॉलर हो गया था। उस दौरान अगस्त 2020 में डी शृंखला के वित्त पोषण दौर के मुकाबले मूल्यांकन करीब चार गुना बढ़ गया था। एमेरिटस के निवेशकों में ऐक्सेल, सॉफ्टबैंक विजन फंड 2, जीएसवी, चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव, लीड्स इल्युमिनेट और प्रोसस के अलावा सिकोया कैपिटल इंडिया और बर्टेल्समैन ऐंड शिमेरा शामिल हैं। वित्त वर्ष 2021 तक एमेरिटस ने 80 से अधिक देशों में शिक्षार्थियों तक अपनी पहुंच बनाई है।
